Nothing Is Impossible Meaning In Hindi । ‘नथिंग इज इंपॉसिबल’ का हिंदी में अर्थ

आज हम लोग जानेंगे nothing is impossible meaning in hindi के बारे में । इस शब्द मतलब हिंदी में क्या होता है? साथ में हम लोग इस शब्द का अर्थ भी जानेंगे।

इससे बने कुछ वाक्य के बारे में भी देखेंग। हालाकि शब्द का अर्थ क्या होता है? या फिर विस्तार पूर्वक हम जानेंगे । तो आप आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िएगा।

Nothing is impossible Meaning in hindi । nothing impossible का मतलब क्या होता है।

दोस्तों इस शब्द का हिंदी में मतलब होता है। कुछ भी असंभव नहीं है। लोग कभी-कभी कहने लगते हैं। कोई काम से थक कर कहते है की यह काम असंभव है।

और यह काम को कभी भी किया नहीं जा सकता है। यह संभव ही नहीं है। तो उसी लोगों को मोटिवेशन दिलाने के लिए। यह शब्द का प्रयोग होता है।

कि बाबू देखो नथिंग इज इंपॉसिबल दुनिया में कोई चीज असंभव नहीं है। अगर आप उसे मन से चाहे तो उसे आप पा सकते हैं।

चलिए दोस्तों एक एग्जांपल के रूप में हम इस शब्द का मतलब देखते है।

जैसे कि मोहन एक लड़का है । जो कि मैथ का क्वेश्चन सॉल्व करने में लगा हुआ । वह बार-बार उसको प्रश्न को सॉल्व कर रहा है।

लेकिन तब पर भी क्वेश्चन उसको नहीं आ रहा है। अंत में मोहन कहता है कि यह क्वेश्चन सॉल्व होना बहुत ही असंभव की बात है।

वहीं पर सोहन उसका दोस्त आता है। मोहन से कहता है कि nothing is impossible मोहन दुनिया में कोई भी काम

असंभव नहीं है। अगर आप उसे मन से चाहे तो पूरी कायनात या पूरा दुनिया आपको दिलाने की कोशिश करता हूं।

फिर सोहन यह बात कह कर मोहन का मैथ वाला क्वेश्चन सॉल्व कर देता है ।

और सोहन को मोटिवेशन दिलाता है फिर से एक बार कहता है । कोई भी काम असंभव नहीं है । अगर आप इसमें मन से चाहो तो उसे किया जा सकता है।

Nothing is impossible अर्थ क्या होता है

नथिंग इज इंपॉसिबल दोस्तों 3 शब्दों से मिलकर बना एक मोटिवेशनल शब्द है।

पहला सबसे नथिंग जिसका मतलब होता है, नही और impossible जिसका मतलब होता है, असंभव। इसका दूसरा शब्द है is जिसका मतलब होता है।

अगर आप तीनों शब्दों को मिलाते हैं तो आपको एक नया शब्द मिलता है। नथिंग इज इंपॉसिबल जिसका हिंदी मतलब आप पहले से ही जानते हैं। कि इसका हिंदी में मतलब होता है कोई भी काम असंभव नहीं है।

मुझे आशा है कि आप नथिंग इस इंपॉसिबल का अर्थ अच्छे से समझ गए होंगे। अब चलिए नेक्स्ट टॉपिक की और जानेंगे कि इसका प्रयोग कब और क्यों किया जाता है।

Nothing is impossible का प्रयोग कब होता है

इंपॉसिबल शब्द का प्रयोग हम लोग उस परिस्थिति में करते हैं। जब हमें किसी व्यक्ति को मोटिवेशनल दिलाना होता है।

वह व्यक्ति थक चुका है हार चुका है। और उसके अंदर वह काम करने की क्षमता नहीं रह चुका है ।

उस व्यक्ति को मोटिवेशन दिलाकर उसे फिर से वह काम करने की उत्सुकता दिलाना। उसी शब्द को नथिंग इज इंपॉसिबल शब्द कहते हैं।

ऐसे भी एक एग्जांपल के तौर पर समझने की कोशिश करते हैं।

जैसे कि मेरा मित्र सोहन जो कि 2 दिन से लगातार कोशिश कर रहा है उसे उसे बाइक चलाने आ जाए।

लेकिन बार-बार कोशिश करते रहने के बाद भी । वह बाइक चलाना नहीं सीख पाता है। और हार कर कहता है यह संभव नहीं है।

तभी मैं उसको मोटिवेशन दिलाने के लिए कहता हूं कि नथिंग इज इंपॉसिबल मोहन दुनिया में कोई भी काम असंभव नहीं है।

अगर आप उसे मन से चाहे तो से संभव बना सकते हैं। फिर मोहन लगातार फिर से प्रयास करने लगता है। और बाइक चलाना सीख जाता है।

तो दोस्तों आपने देखा कि शब्द का प्रयोग हम लोग क्यों और कैसे करते हैं । किसी भी व्यक्ति को मोटिवेशन दिलाने के लिए ताकि वह हो काम को कर सके।

Nothing is impossible से बने कुछ वाक्य।

Nothing is impossible Ram.

राम कुछ भी असंभव नहीं है।

Nothing is impossible Shyam.

श्याम कुछ भी असंभव नहीं है।

Shyam, you know nothing is impossible.

श्याम आप जानते हैं, कुछ भी असंभव नहीं है।

Ram you know nothing is impossible anything.

राम तुम जानते हो कुछ भी असंभव नहीं है।

It is impossible meaning in Hindi

दोस्तों इस शब्द का हिंदी में मतलब होता है। यह संभव है

कहने का तात्पर्य है कि मोहन कोई काम कर रहा है। उसे या काम लगा कि यह असंभव काम है इसे किया नहीं जा सकता है।

ऐसी परिस्थिति में एक शब्द का प्रयोग किया जाता है कि nothing is impossible यह काम संभव है।

लेकिन दोस्तों आप जानते हैं कि दुनिया में कोई भी काम संभव हो सकता है अगर आप उसे शिद्दत से चाहे तो

Everything is possible nothing is impossible meaning in Hindi

इस शब्द का हिंदी में मतलब होता है। सब कुछ संभव है कुछ भी असंभव नहीं है।

यानि कहने का तात्पर्य है कि दुनिया में कुछ भी संभव है। लेकिन कुछ भी असंभव नहीं है।

यानी कि अगर आपको वह काम अच्छा लगता है। अब आप में हिम्मत है क्या आप वह काम कर सकते हैं।

अरे समझ जाइए वह आपके लिए संभव है। अगर कोई दूसरा व्यक्ति है जो उसको यह काम अच्छा नहीं लगता है। उसे कह सकता है कि यह काम असंभव है।

othing is impossible when you believe in yourself

यह शब्द का हिंदी में मतलब होता है कि कुछ भी असंभव नहीं है। जब आपको अपने आप पर विश्वास है तो।

या एक मोटिवेशनल शब्द है। जो कि बहुत सारे लोगों को जीवन बदल कर रख चुका है।

जो लोग अपने आप पर विश्वास करते हैं। वह दुनिया के कठिन से कठिन परिश्रम को पार कर कर अपने ऊंचाइयों पर पहुंचते हैं।

वैसे परिस्थिति में भी वह लड़का राते नहीं वैसे व्यक्ति के लिए शब्द का प्रयोग किया जाता है।

कि मुझे अपने आप पर पूर्ण विश्वास है। मैं यह काम कर सकता हूं।

तो आपको पता ही है कि जिस व्यक्ति के पास अपने आप में विश्वास होता है।

वह कोई भी काम कर सकता है। नथिंग इस इंपॉसिबल कोई भी काम असंभव नहीं है । धन्यवाद यह लेख यहां तक पढ़ने के लिए।

Nothing is impossible के कुछ समनार्थी शब्द

Nothing is impossible के कुछ समनार्थी शब्द इस प्रकार से हैं-

Nothing will be impossible (कुछ भी असंभव नहीं होगा)

There is nothing impossible (असंभव कुछ भी नही)

Nothing was impossible (कुछ भी असंभव नहीं था)

We can do anything (हम कुछ भी नही कर सकते है)

It was not impossible (यह असंभव नहीं था)

Nothing is impossible आपके कुछ विपरीत है

Nothing is impossible के कुछ विपरीत शब्द इस प्रकार हैं-

Everything is possible (सब कुछ संभव है)

All thing are possible (सब कुछ संभव है)

Nothing will be possible (कुछ भी संभव नहीं होगा)

It was not possible (यह संभव नहीं था)

Nothing is hopeless (कुछ भी निराशजनक नही है)

Conclusion (निष्कर्ष)

दोस्तों मुझे आशा है कि आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा। मैंने आपको इस लेख के माध्यम से बताया नथिंग इस इंपॉसिबल का मतलब क्या होता है। और इस शब्द का अर्थ क्या होता है।

साथ में हम लोगों ने यह भी जाना कि नथिंग इस इंपॉसिबल के कुछ समनार्थी तथा विपरीत शब्द के बारे में।

दोस्तों आप लोग आजकल जानते ही होंगे कि अंग्रेजी भाषा बोलना कितना जरूरी हो गया है।

इसलिए मैंने आपके लिए इसी तरह और भी वर्ड मीनिंग का मतलब लिख कर रखा हूं। आप चाहे तो उसे भी पढ़  सकते हैं।

 

आपको यह लेख पसंद आया आप अपने मित्रों के साथ भी इसे सोशल मीडिया पर साझा कर सकते हैं, धन्यवाद।

error: